इस बार बदलेगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न, उत्तर पुस्तिका में पहले से प्रिंट नहीं रहेंगे रोल नंबर
इस बार बदलेगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न, उत्तर पुस्तिका में पहले से प्रिंट नहीं रहेंगे रोल नंबर

टीआरपी डेस्क। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार उत्तर पुस्तिका का पैटर्न बदला जाएगा। इसमें पहले से छात्रों का नाम प्रिंट नहीं होगा। साथ ही छात्रों को पूरक उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। मेन उत्तर पुस्तिका 16 से 20 पन्ने की होगी। पूरक उत्तर पुस्तिका 8 पन्नों की होगी।

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में पहले 32 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उसमें पहले से ही छात्रों के नाम, रोल नंबर और विषय लिखा होता था। इस बार केवल कॉलम बनाकर उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। डेटा बेस देर से तैयार होने के कारण बदलाव किया गया।

माशिमं सचिव वी के गोयल

माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वी के गोयल ने बताया कि इस बार उत्तर पुस्तिका की फॉर्मेट में बदलाव किया जा रहा है, क्योंकि कोरोना काल के मद्देनज़र की उत्तरपुस्तिका फ़ॉर्मेट तैयार नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से फार्मेट बदला जा रहा है।

पिछले साल की बात करें तो 32 बीच का उत्तर पुस्तिका दिया जाता था। पूरक उत्तरपुस्तिका का प्रावधान ख़त्म कर दिया गया था। अब बीस पेज का उत्तर पुस्तिका दिया जाएगा तो उत्तर पुस्तिका फूल होने पर विद्यार्थी सप्लीमेंट्री ले सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…