Indian Railway : 22 फरवरी से चलेंगी ये 35 नई अनरिजर्व्ड ट्रेन, यात्री रेलवे स्टेशन से ही टिकट लेकर कर सकेंगे सफर
Indian Railway : 22 फरवरी से चलेंगी ये 35 नई अनरिजर्व्ड ट्रेन, यात्री रेलवे स्टेशन से ही टिकट लेकर कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब कोरोना वायरस के आंकड़े में भी कमी आ रही है। जिसे मद्देनजर रखते हुए अब भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है।

कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है।इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित (रिजवर्ड) हैं।

यहा देखें ट्रेनों की लिस्ट

15 फरवरी से शुरू हुई हैं तेजस एक्सप्रेस

तेजस एक्सप्रेस 15 फरवरी से एक बार फिर लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू हो चुकी हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए IRCTC ने स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है। तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है और इसका संचालन IRCTC करता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net