रायपुर। राजधानी के जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई बैंक में शनिवार की दोपहर 3.37 बजे सनसनी खेज वारदात हुई। अज्ञात आरोपी ने बैंक के कैश काउंटर से बैंक के 2.50 लाख रुपये पलक झपकते ही पार कर दिए।

वारदाता की फुटेज बैंक के सीसीटीवी कैंमरे में कैद हो गई है। मौदहा पारा पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणि सिदार से मिली जानकारी के अनुसार जयस्तंभ चौक स्थित एसीबीआई ब्रांच में पैसे गिनते समय काउंटर से 2.50 लाख रुपये पार हो गए।
वारदात की जानकारी मिलते ही मौदहा पारा पुलिस बैंक पहुंची और तुरंत ही सीसीटीवी फुटेज को चेंक किया। फुटेज में एक व्यक्ति काउंटर के पास में खड़ा था और बैंक कर्मी पैसे गिनने के बाद वहां पर पैसे को रखकर किसी काम में लग गया और पलक झपकते ही अज्ञात व्यक्ति ने पैसा को वहां से उठाकर चलते बना।