नेशनल डेस्क। अगर आप भी बड़े लम्बे समय से SSC CGL Tier 2 के रिजल्ट का इतंजार कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2019 के टियर 2 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग ने चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण टियर 3 के लिए सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।
आपको बता दें आयोग द्वारा जारी रिजल्ट संबंधी नोटिस के मुताबिक़ इस एसएससी सीजीएल टियर-2 की परीक्षा में कुल 47836 उम्मीदवारों को टियर- 3 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है
टियर 2 के लिए 1,53,621 कैंडिडेट्सहुए थे क्वालिफाई
बता दें टियर 1 परीक्षा मार्च 2020 में आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 1 जुलाई को जारी हुआ था। टियर 1 परीक्षा में कुल 1,53,621 कैंडिडेट्स ने टियर 2 के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, इनमें से 1,25,750 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in जाएं।
होम पेज पर लेटेस्ट सेक्शन में टियर 2 रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
अब CGL टियर 3 के लिए सफल कैंडिडेट्स के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन होंगे।
कैंडिडेट इस फाइल में अपना रोल नंबर ctrl+F की मदद से सर्च कर पाएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…