टीआरपी डेस्क। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। रविवार को सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले में ममता के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचकर समन जारी किया है। सीबीआई की टीम ने रविवार को अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचकर समन भेजा। साथ ही अभिषेक की पत्नी रुजीरा नरूला और उनकी साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

24 घंटे के अंदर CBI अधिकारी से संपर्क करने का मिला आदेश
जानकारी अनुसार सीबीआई अभिषेक की पत्नी से पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि उनकी पत्नी के तार माफियों के साथ जुड़े मिले हैं। इस नोटिस में साफ कहा गया है कि रुचिरा बनर्जी को सीबीआई कार्यालय निजाम पैलेस आना होगा, वरन सीबीआई के अधिकारी उनके आवास पर ही पूछताछ करेगी। सीबीआई अधिकारियों द्वारा फोन नंबर दिए गए हैं और उनसे 24 घंटे के अंदर सीबीआई अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
कोयला का अवैध खनन करके ब्लैक मार्केट में बेचा गया
आपको बता दें, हाल ही में सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली थी। जिसमें पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान और कोलकाता भी शामिल था। कोयला तस्करी मामले में यह आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को एक रैकेट द्वारा ब्लैक मार्केट में बेचा गया है
फिलहाल पुलिस कोयला माफिया अनूप मांझी की तलाश कर रही है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। इस मामले में अभिषेक बनर्जी के नजदीकी विनय मिश्रा का नाम भी सामने आया था। सीबीआई विनय मिश्रा की भी तलाश कर रही है। मिश्रा के खिलाफ एजेंसी ने लुक आउट सकरुलर जारी किया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी साधा निशाना
इस मामले में बीजेपी तृणमूल कांग्रेस को घेरती नजर आ रही है। बीजेपी का आरोप है कि इसका मुख्य फायदा अभिषेक बनर्जी को हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने कई रैलियों में अभिषेक बनर्जी का नाम लेते हुए सीधा हमला बोला है। वहीं ममता बनर्जी के भतीजे ने अमित शाह के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…