नई दिल्ली/रायपुर। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत गुरुवार को फिर 25 रुपए बढ़ाई गई है, जो इस महीने में तीसरी बार बढ़ी है। सभी कैटेगरी के एलपीजी (LPG) के दाम 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं। इसमें सब्सिडी वाला सिलेंडर और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की तरफ से इस्तेमाल में लाया जाने वाला सिलेंडर भी शामिल है।

बता दें कि कोरोना महामारी का कहर काबू में होने के बाद मांग में सुधार के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम बढ़े हैं। यही वजह है कि इस महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम (lpg cylinder price) तीसरी बार बढ़ाए गए हैं।
4 और 15 फरवरी को भी बढ़े थे दाम
बता दें कि इससे पहले चार फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर और 15 फरवरी को 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है। इस दौरान गैस की कीमतों में 150 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…