टीआरपी डेस्क। कोरबा जिले में नकली नोट चलाने वाले गिरोह के दो युवकों को पकड़े जाने के बाद मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बार-बार स्थान बदलकर छिप रहे आरोपी को साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया।
कोरबा शहर के बुधवारी बाजार में नकली नोट चलाते हुए अमलेश पिता स्वर्गीय नोहर सिंह एवं गुलाब अहिरेश पिता अंतराल दोनों निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कब्जे से 17500 रुपए कीमत के नकली नोट बरामद किया गए थे। इसके बाद इन्हें मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।
घटना का मास्टरमाइंड आरोपी राय बहादुर पिता मथुरा प्रसाद नागेश घटना के बाद से फरार था और लुक छिप कर रह रहा था। इसी बीच आरोपी के संबंध में जानकारी साइबर सेल से प्राप्त किया गया उसका वर्तमान लोकेशन जिला त्रिशूल केरल मे होना पाया गया।
आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर केरल रवाना किया गया। जहां आरोपी राय बहादुर को एलानाड ग्राम से पकड़ कर कोरबा लाया गया। आरोपी को इस प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।