टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने ट्वीट कर किया संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने ट्वीट कर किया संन्यास का ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को ट्वीट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 27 की औसत से 810 रन बनाए. वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे। उन्होंने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक मारा है। ऑलराउंडर पठान ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किया है।

यूसुफ पिछले काफी सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और आईपीएल में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनको टीम में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। यूसुफ पठान ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मैं अपनी फैमिली, फैन्स, दोस्त, टीमें , प्रशिक्षकों और पूरे देश को दिल से सपोर्ट और प्यार देने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net