टीआरपी डेस्क। जशपुर में कोरोना ने एकबार फिर से दस्तक दी है। जिले के सन्ना स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर में कोरोना के 6 मरीज मिले हैं। पांच छात्राओं के साथ हॉस्टल अधीक्षिका भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।

जानकारी मिली है कि सबसे पहले कोरोना के लक्षण हॉस्टल अधीक्षिका में दिखाई दिए। परीक्षण के दौरान वे पॉजीटिव पाई गई। जिसके बाद छात्रावास की जांच की गई जिसमें पांच छात्राएं कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं।
बता दें कि आश्रम की अब तक 73 छात्राओं का टेस्ट हो चुका है। जो 6 कोरोना प्रभावित मिले हैं उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया है। अभी 150 छात्रों का कोरोना टेस्ट होना शेष है।