टीआरपी डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने शुक्रवार शाम प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. भाजपा ने 70 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. तीनों चरणों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं.

ज्ञात हो कि गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें पांचों राज्यों के भाजपा प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया था. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति में लंबी मंत्रणा के बाद असम के उम्मीदवारों के नाम तय हुए.
असम में तीन चरणों में मतदान होगा. इसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी. 1 अप्रैल को दूसरा और 6 अप्रैल को तीसरे व अंतिम चरण का मतदान होगा. गुरुवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सहित पश्चिम बंगाल के पार्टी नेताओं के साथ लंबी बैठक की.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…