रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स (India Legends vs Bangladesh Legends) ने इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

प्रज्ञान और युवराज ने दिलाई सफलता
बांग्लादेश लीजेंड्स ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। इंडिया लीजेंड्स को पहली सफलता प्रज्ञान ओझा ने दिलाई। प्रज्ञान की गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा ने स्टंप आउट किया। उमर 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए।
युवराज सिंह ने नजीमुद्दीन को आउट कर भारत को बड़ा विकेट दिलाया। नजीमुद्दीन को 49 रन के निजी स्कोर पर युवी ने बोल्ड किया। दोनों ने पहले विकेट के लिएए 59 रन जोड़े। यूसुफ पठान ने मोहम्मद रफीक को 1 रन पर आउट किया।
बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत
बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से पारी की शुरुआत नजीमुद्दीन और जावेद उमर ने की। दोनों ने 5 ओवर में 39 रन जोड़ लिए हैं। नजीमुद्दीन गेंदों पर 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं जावेद 10 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। इंडिया लीजेंड्स की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत इरफान पठान ने की।
इंडिया लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन)
वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंडुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल।
बांग्लादेश लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन)
जावेद उमर, हनन सरकार, नफीस इकबाल, राजिन सलेह, नजीमुद्दीन, मोहम्मद शरीफ, खालेद मशूद, खालेद महमूद, मोहम्मद रफीक (कप्तान), आलमगीर कबीर, अब्दुर रज्जाक।
सीएम भूपेश बघेल ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार की शाम को राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा है।
सीएम बघेल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का अभिवादन किया है। पिच पर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने सीएम बघेल से मुलाकात की। इसके बाद सीएम सभी खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…