ट्रेनी विमान
मध्यप्रदेश में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल,

टीआरपी डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना में पायलट घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तकनीकी खराबी की वजह से यह ट्रेनी विमान बड़वई गांव के एक खेत में हादसाग्रस्त हुआ है। हादसे में दो पायलटों को हल्की चोट आई है। वहीं एक अन्य पायलट की स्थिति सामान्य है। घायल पायलटों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

वहीं मौके पर गांधी नगर थाने के प्रभारी अरुण शर्मा के मुताबिक विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। उन्होंने बताया कि यह विमान भोपाल से गुना जा रहा था। इसी दौरान खराबी आई है। उन्होंने बताया कि विमान में पायलट अश्विनी शर्मा, समी और राज सवार थे। इनमें से पायलट समी और राज को हल्की चोट आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। फिलहाल विमान के हादसाग्रस्त होने का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…