टॉयलेट का पानी
टॉयलेट का पानी

टीआरपी न्यूज। यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए भारतीय रेलवे हमेशा प्रयासरत रहती है। यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए हर दिन योजनाएं बनाती है। मगर इस वीडियो ने भारतीय रेलवे व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

दरअसल एक स्टेशन पर रेल यात्रियों को टॉयलेट का पानी पिलाया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान-परेशान हैं। 

देखें वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोटा रेल मंडल के गरोठ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शौचालय के नल का पानी पिलाया जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग धड़ल्ले से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद रेल प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेशन पर बने शौचालय के नल में एक पाइप लगा हुआ है। इस पाइप से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के पीने के लिए लगी टंकी में पानी भरा जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…