एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने वाले शख्स की पहली तस्वीर आई सामने, पीपीई किट पहन छिपाई पहचान
एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने वाले शख्स की पहली तस्वीर आई सामने, पीपीई किट पहन छिपाई पहचान

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने वाले शख्स की पहली तस्वीर आई सामने आई है जिसमें संदिग्ध कार ड्राइवर पीपीई किट पहन कर पहचान छिपाते दिख रहा है।

पुलिस की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज में बताया गया है कि कार के ड्राइवर ने पीपीई किट पहनी हुई थी ताकि उसे कोई पहचान ना सके। 

जानें पूरा मामला

बता दें कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर ‘एंटीलिया’ के निकट 25 फरवरी को एक ‘स्कॉर्पियो’ कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं। पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी। 

महाराष्ट्र के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य मिटाने) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य पुलिस हीरेन की मौत के मामले को सुलझाने में समर्थ है और अंबानी के आवास के पास से विस्फोटक से लदी कार बरामद की थी। वाहन के मालिक हीरेन मनसुख शुक्रवार को ठाणे में मृत पाए गए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…