पत्नी का मॉडलिंग करना पति को नहीं था पसंद, काटकर डस्टबिन में फेंक दिया महिला का हाथ-पांव
पत्नी का मॉडलिंग करना पति को नहीं था पसंद, काटकर डस्टबिन में फेंक दिया महिला का हाथ-पांव

भोपाल। राजधनी के निशातपुरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मंगलवार देर रात विश्वकर्मा नगर में एक युवक ने हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है।

शख्स ने अपनी ही पत्नी का बायां हाथ और पैर का पंजा फरसे से काट दिया। वारदात के वक्त महिला सो रही थी। घटना के बाद आरोपी बालकनी में जाकर बेफिक्र सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले उड़ाने लगा।

सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंचे आरक्षक राहुल सिकरवार और शैलेंद्र ने किसी तरह आरोपी पति को बातों में उलझाया और गिरफ्त में आते ही उसे लेकर थाने पहुंच गए।

2012 में हुई थी शादी

प्रीतम और संगीता की शादी 2012 में हुई थी। आरोपी पति प्रीतम सिसोदिया को पत्नी संगीता के चरित्र को लेकर संदेह था। पत्नी मॉडलिंग के नाम पर इंदौर जाती थी औऱ 15 से 20 दिन बाद लौटती थी। कुछ दिनों पहले आरोपी पति प्रीतम सिसौदिया को पता चला की उसकी पत्नी तलाक ले रही है और किसी बादल नाम की युवक से 2 दिन बाद प्रेम विवाह करने वाली है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…