टीआरपी डेस्क। अब साइबर ठगों ने ठगी के लिए एसपी सूरज सिंह परिहार का ही फेक अकाउंट ही बना दिया। बदमाशों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के SP सूरज सिंह परिहार के फेसबुक अकाउंट से जब परिचितों से रुपए मांगे तो मामला खुला। इसके बाद एसपी सूरज सिंह परिहार ने स्वयं इसकी जानकारी साझा कर लोगों से ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने को कहा है।


जानकारी के मुताबिक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के एसपी सूरज सिंह परिहार के फेसबुक अकाउंट से ठग ने उनके परिचितों और दोस्तों से रुपए मांगना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही एसपी को हुई कि किसी ने उनकी फेक ID बना ली है और रुपयों की मांग की जा रही है। तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
इससे पहले भी चार अफसरों की बन चुकी है फर्जी आईडी
इससे पहले भी 4 अफसरों के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रुपयों की मांग की जा चुकी है। शातिर ठगों ने चंदखुरी स्थित पुलिस अकादमी में एसपी विजय अग्रवाल की फेसबुक ID को हैक कर रुपयों की मांग की थी। इसके अलावा कोरबा के एसपी अभिषेक मीणा, रायपुर पुलिस लाइन में पदस्थ डीएसपी मणिशंकर चंद्रा और प्रखर पांडेय के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जा चुके हैं।