टीआरपी डेस्क। फेसबुक (Facebook) पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो वायरल (Video Viral) करने वाले बीजेपी नेता (BJP Leader) को राजधानी पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी युवक का नाम विवेक उर्फ मोनू भंडारी है, जो डोंगरगढ़ (Dongargarh) में भाजपा का मंडल महामंत्री भी है।


जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला ने 2018 में गुढ़ियारी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत (Complain) दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया था कि विवेक भंडारी (Vivek Bhandari) नाम के युवक ने फेसबुक पर महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें (Pictures) और वीडियो (Videos) अपलोड (Upload) की थी।
पीड़िता के मना करने के बाद भी आरोपी लगातार फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट (Post) कर रहा था। इस बात से आहत होकर महिला ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। महिला की शिकायत के बाद आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 509,67 आईटी एक्ट (IT Act) के तहत अपराध दर्ज किया था।
शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके आवास डोंगरगढ़ दो बार पहुंची थी, मगर आरोपी दोनों बार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने तीसरी बार में आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी यह भी मिली है कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद भंडारी ने अपना इस्तीफा भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव को भेज दिया है। इस्तीफे में लिखा है, कि किसी ने भंडारी की आईडी का इस्तेमाल करते हुए ऐसा किया है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक के लिए पदमुक्त करने का आग्रह पत्र में किया गया है।