खेल डेस्क। Road Safety World Series : में आज इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स आमने-सामने होंगे। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स टीम आज सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आज 9वां मैच खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
शुक्रवार को सीरीज का 8वां मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया था। वेस्टइंडीज लीजेंड्स बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया। इंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से एम हुसैन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं नजीमुद्दीन ने 33 रन (24 गेंद) और ए अहमद ने 31 रन (26 गेंद) बनाए। इंडीज की ओर से एडवर्ड ने 46 जैकब ने 34 और लारा ने 31 रन की शानदार पारी खेली।
आज की टीमइंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर. विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा।
दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्वारो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन, गार्नेट क्रुगर, मखाया एंटिनी, मोंडे जोंडेकी, नैंटी हेवर्ड, रोजर टेलीमाकस, थांडी साबालाला, जस्टिन केंप, जेंडर डी ब्रुइन, एंड्रयू पुटीक।
Road Safety World Series में खेले जाने वाले मैच का शेड्यूल
- 14 मार्च: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 15 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 16 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 17 मार्च: पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से
- 19 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल – शाम 7 बजे से
- 21 मार्च: फाइनल- शाम 7 बजे से