NIOS Result 2021: 10वीं-12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक
image source : google

टीआरपी डेस्क। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें, 10वीं और 12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट (NIOS Result 2021) ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in या www.nios.ac.in पर जारी कर दिया गया है। इन वेबसाइट्स पर जाकर स्टूडेंट्स परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।

ऐसे करें 10वीं-12वीं का रिजल्ट चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in या www.nios.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर यहां अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब अपना रिजल्ट चेक कर लें।

बता दें, NIOS सेकंडरी (10वीं) और सीनियर सेकंडरी (12वीं) के पब्लिक एग्जाम्स का आयोजन जनवरी-फरवरी 2021 में किया गया था। उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाएं 22 जनवरी से 15 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गई थीं। 22 जनवरी को पहला पेपर संस्कृत विषय का था। वहीं सबसे अंत में व्यवसाय अध्ययन पेपर की परीक्षा ली गई थी। इसी प्रकार, माध्यमिक कक्षा की परीक्षाएं भी 22 जनवरी को हिंदुस्तानी संगीत के पेपर के साथ प्रारंभ की गई थी। 15 फरवरी को रोजगार कौशल और कर्नाटक संगीत पेपर के साथ परीक्षा समाप्त की गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…