सभा की बिजली कटने पर मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी को चेताया, कहा- 'शायद वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं जानते हैं'
image source : google

टीआरपी डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। असम में भूपेश बघेल को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। वो लगातार असम में कैंप किये हुए हैं। खासकर डिब्रूगढ़ के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री सक्रिय हैं। इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बीजेपी अड़ंगा डालने का भी खूब काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब असम के सीएम सर्वानंद सोनावाल के क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे, तो उनकी सभा की बिजली काट दी गयी।

हालांकि बिजली काटने के बावजूद मुख्यमंत्री बघेल ने वहां अपनी सभा की और लोगों को संबोधित किया। CM बघेल ने इस घटनाक्रम के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी के चेता है। भूूपेश बघेल ने ट्वीट कर सर्वानंद सोनोवाल को कहा है कि अगर बिजली काटकर उनकी आवाज को रोकने की कोशिश कर रहे हैं तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शायद नहीं जान रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…