नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस अपना पैर पसारता ही जा रहा है। इसी बीच अब खबर मिल रही है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। यह भी खबर मिल रही है कि हाल ही में इमरान खान ने कोरोना के खिलाफ तैयार चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। पाकिस्तान के स्वास्थ्यमंत्री के मुताबिक पीएम इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने घर पर सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं।

पाकिस्तान में कोरोना के मामले
पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 5 लाख 79 हजार 760 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 2 हजार 122 रोगियों की हालत गंभीर है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…