Table Tennis : मनिका-शरत की जोड़ी ने एशियन क्वालीफाई कर हासिल किया ओलंपिक टिकट
Table Tennis : मनिका-शरत की जोड़ी ने एशियन क्वालीफाई कर हासिल किया ओलंपिक टिकट

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा की स्टार टेबल टेनिस जोड़ी ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल का फाइनल अपने नाम किया। इस जीत के साथ 23 जुलाई से शुरू होने वाले 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए मिश्रित युगल में क्वालीफाई भी कर लिया।

उनकी जोड़ी ओलंपिक में क्वालीफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर थी। जिसके बाद भारतीय जोड़ी ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में मनिका-कमल की जोड़ी ने दुनिया की नंबर 8 कोरियन जोड़ी सांग सू ली और झी जियोन को हराया।

शरत और मनिका गुरुवार को एकल में पहले ही कोटा हासिल कर चुके हैं और अब मिश्रित युगल में भी क्वालीफाई कर लिया। शरत और मनिका सहित चार भारतीयों ने टोक्यो ओलंपिक के एकल वर्ग के लिए क्वालीफाई किया है।

दुनिया की 19वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने इससे पहले शुक्रवार को सिंगापुर के कोएन पांग यियू एन और लिन यि को सेमीफाइनल में 4-2 से हराया था। एशियाई खेल 2018 की कांस्य पदकधारी जोड़ी ने तब 50 मिनट तक चले मुकाबले में 12-10, 9-11, 11-5, 5-11, 11-8, 13-11 से जीत हासिल की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…