रायपुर। (Road Safety World Series T20)। इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच 21 मार्च यानी रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

जीत के इरादें से उतरेंगी दोनों टीम
बता दें कि दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं। लीग स्टेज की बात करें तो इंडिया लीजेंड्स पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, उसे लीग स्टेज में सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था। उसने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरी तरफ पिछले साल इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ हार झेलने के बाद से ही श्रीलंका ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस साल उसने लगातार 5 मैच जीते हैं। श्रीलंका ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, दोनों फाइनल में भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। पिछले दोनों मैचों में तेंदुलकर और युवराज के बल्ले से जमकर रन निकले। वहीं श्रीलंका के तिलकरत्ने और उपुल थरंगा भी शानदार फॉर्म में हैं वहीं सेमीफाइनल में नुवान कुलसेकरा ने अपनी घातक गेंदबाजी से खौफ पैदा कर दिया था। बता दें कि कुलसेकरा ने सेमीफाइनल में 5 विकेट लिए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…