उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, रिप्ड जीन्स पर दिया था विवादित बयान
image source : google

टीआरपी डेस्क। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

उन्होंने कहा कि ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।’ जानकारी अनुसार, हाल ही में तीरथ सिंह रावत कुंभ में शामिल हुए थे। साथ ही उन्होंने संतों के साथ पूजा में हिस्सा लिया था। इसके अलावा रविवार को भी उन्होंने एक खेल कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

बता दें, इससे पहले भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी (रिप्ड) जींस पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या यह सब सही है, यह कैसे संस्कार हैं ? बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, यह अभिभावकों पर निर्भर करता है। हालांकि कुछ समय बाद में तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान पर अफसोस जताया और माफी मांगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…