कलेक्टर ने इस जिले के 4 इलाके को घोषित किया कंटेनमेंट जोन, जारी हुए अहम निर्देश
image source : google

टीआरपी डेस्क। भिलाई में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने अहम निर्देश जारी किए हैं। 4 कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ सार्वजनिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाया गया है। धार्मिक आयोजन और जुलूसों पर भी रोक लगाया गया है। शादी, दशगात्र जैसे आयोजनों में 50 लोग ही शामिल होंगे। आदेश 10 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

बता दें कि प्रदेश में कल 1,525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। साथ ही 527 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। अब राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9,205 है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…