यहां होगा पोस्ट कोविड बीमारियों का भी फ्री में इलाज, सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार जारी कोरोना वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ अब तीसरे नंबर पर आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने कोरोना से मौत की रिपोर्ट जारी किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पहले नंबर पर महाराष्ट्र है, इसके बाद पंजाब और तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 132 संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पंजाब में 53 और छत्तीसगढ़ में 20 मरीजों की उपचार के दौरान सांस थम गई।

मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1910 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 460 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 20 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3982 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 27 हजार 588 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 13 हजार 115 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 10491 हो गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…