सायबर सेल
दुर्ग के सायबर सेल ने खोज निकाले 112 गुम मोबाईल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले की साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, जिले के अधिकांश थानों में दर्ज हुई गुम मोबाईल की शिकायतों के बाद पुलिस हरकत में आई. इसके बाद एक्शन लेते हुए सायबर सेल की टीम ने 112 मोबाइलों को खोज निकाला हैं. वहीँ पुलिस ने जिन शिकायकर्ताओं के मोबाइल फोन खोज निकाले हैं, उन्हें पुलिस कंट्रोल रुम बुलाकर वापस किया गया.

पुलिस ने दिए सायबर सेल को विशेष निर्दश

दुर्ग जिले के करीब सभी थानों में गुम मोबाइल को लेकर शिकायतें दर्ज हुई थी। यह सभी शिकायतें जिले के अलग-अलग थानों में साल 2019 से 2020 के बीच दर्ज हुई थी। जिसको लेकर दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा और एसपी प्रशांत ठाकुर ने गुम मोबाइल की खोज के लिए सायबर सेल को विशेष निर्दश दिए थे।

112 मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख

साइबर सेल ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से काफी प्रयासों के बाद 112 मोबाइल खोज निकाले। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। गुरुवार को भिलाई पुलिस कंट्रोल में आईजी विवेकानंद सिन्हा , एसपी प्रशांत ठाकुर की मौजूदगी में संबंधित शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाइल वापस किए गए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…