टीआरपी डेस्क। पूर्व विधायक गुलाब सिंह का निधन हो गया है। बैकुंठपुर के जिला चिकित्सालय में आज सुबह 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। जिला अस्पताल में उनका डायलसिस हो रहा था। बता दें कि गुलाब सिंह 1998 और 2003 में मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक थे।
