श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लावापोरा में आज गुरुवार दोपहर को CRPF की टीम पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में CRPF पार्टी का एक जवान शहीद हो गया और 3 जवान जख्मी हैं।

CRPF के प्रवक्ता ने बताया कि “आतंकियों ने E73 बटालियन को निशाना बनाया जब वह ड्यूटी पर थे। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है”।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा पुलिस थाने के अंतर्गत लावापोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…