मौत
दर्दनाक: दुर्ग में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से स्कूल टीचर की मौके पर मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-धमधा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से स्कूल टीचर की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, धमधा रोड पर हुए सड़क हादसे में मृतक स्कूल शिक्षक की पहचान सत्यदेव जोशी के रूप में हुई है। वह धमधा के मुड़पार मिडिल स्कूल में उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर तैनात थे। रिसाली हिंद नगर भिलाई में मृतक टीचर सत्यदेव का घर है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक सत्यदेव आज सुबह स्कूल गए थे, इस दौरान वह ऑफिस के काम से बीईओ ऑफिस जा रहे थे। इसी बीच धमधा रोड पर विपरित दिशा से आ रही प्राइवेट बस ने शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया कि टीचर के परिवार में पत्नी और बच्चे हैं और वे अपने घर से कमाने वाले इकलौते व्यक्ति थे। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दुर्ग पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…