पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान जारी, छिटपुट शिकायतों के साथ जारी है पहले चरण की वोटिंग
पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान जारी, छिटपुट शिकायतों के साथ जारी है पहले चरण की वोटिंग

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है। चुनाव के पहले चरण में बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है। कुछ जगहों पर छिटपुट शिकायतों के साथ मतदान शांति पूर्वक चल रहा है।

टीएमसी और बीजेपी चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

बंगाल में टीएमसी ने चुनाव आयोग की एप में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इसी सिलसिले में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल 12 बजे चुनाव से शिकायत करने जाएगा। वहीं बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसकी शिकायत बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग से शिकायत करने जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…