रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में रायपुर नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। साथ ही लोगों पर प्रशासन की सख्ती भी बढ़ती जा रही है। रायपुर अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने आज संतोषी नगर के लक्ष्मी नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

संतोषी नगर के लक्ष्मी नगर में कोरोना के 5 संक्रमित मिले हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसकी सीमा पूर्व में रुचि वर्मा के मकान तक, उत्तर में नितिन शर्मा के मकान तक और दक्षिण में मनोज साहू के मकान तक है। पश्चिम की तरफ यह इलाका पहले से बंद है।
सैनिटाइजर और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव
कंटेनमेंट जोन का आदेश जारी होते ही नगर निगम के कर्मचारियों ने मोहल्ले में सैनिटाइजर और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया। उसके बाद बांस-बल्ली से मोहल्ले की तीन गलियों को बंद कर दिया गया। प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकलने को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। वहीँ, मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किसी हालत में आवाजाही की इजाजत नहीं मिलेगी। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में CMHO की ओर से जारी पास की जरूरत होगी।
होम डिलीवरी की मिलेगी सुविधा
कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक वस्तुओं के कारोबारियों के मोबाइल नंबर दे दिए गए हैं। डिलीवरी के लिए जाने वाला व्यक्ति भी सुरक्षात्मक उपायों के साथ जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…