AIIMS रायपुर

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमेन और रिटायर IAS टामन सोनवानी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जानकारी अनुसार उन्हें उनकी पत्नी के साथ रायपुर एम्स अस्पताल ले जाया गया है। बता दें, स्वास्थय विभाग के अनुसार, देर रात तक एक बार फिर 1 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल सकते हैं। वहीं केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है।

बीते दिन शनिवार रात के आकड़ो के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 3162 नए मरीज मिले थे। जो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं महाराष्ट्र देश में नंबर वन पर है। जहां बीते दिन 35726 नए मरीज एक दिन में मिले। साथ ही कर्नाटक तीसरे नंबर पर है, जहां 2886 मरीज मिले।

वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 1 साल में जिन शहरों में कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई। उनमें दुर्ग जिले में 707, राजनांदगांव में 196, बालोद में 103, रायपुर में 870, जांजगीर-चांपा में 244, बिलासपुर में 224, रायगढ़ में 327, बस्तर में 93, कांकेर में 68, बीजापुर में 28, सरगुजा में 100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुर्ग में 6679, रायपुर में 4858, राजनांदगांव में 893, बेमेतरा में 585, बिलासपुर में 857, धमतरी में 289, सूरजपुर में 258, रायगढ़ में 218, कोरबा में 302 और सुकमा में सबसे कम 14 एक्टिव मरीज हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…