कोलकाता। बंगाल और असम में आज गुरुवार को दूसरे दौर का मतदान जारी है। वहीं बंगाल की हाल प्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर भी वोट डाले जा रहे हैं, जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधा मुकाबला है।

इसी बीच आज शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में मीडिया की कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थर फेंके और उसके पीछे चल रही मीडिया की गाड़ियों को भी निशाना बनाया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…