इस महीने मिल सकते हैं कोविशील्ड के 3.5 लाख वैक्सीन
प्रतीकात्मक तस्वीर

पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी का आदेश जारी हो गया है। मरवाही जनपद पंचायत सीईओ ने बीईओ को निर्देशित कर शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी में लगाने का निर्देश दिया है। इसके बाद आज या कल से शिक्षकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार हो जायेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान भी शिक्षकों की कोरोना डयूटी के आदेश दिये गये थे। शिक्षकों कोरोना वैक्सीनेशन की ड्यूटी पर लगाने को कहा गया है।

जिले में हर रोज 1500 वैक्सीनेशन के लक्ष्य से हैं पीछे

इधर जनपद सीईओ ने बीईओ को दिये निर्देश में कहा गया है कि राज्य शासन ने मरवाही में प्रतिदिन 1500 वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है। ग्राम सचिवों के द्वारा अवगत कराया गया है कि जमीनी पर स्तर पर कार्य करने की कमी देखी जा रही है, जिससे वैक्सीनेशन लक्ष्ण पूर्ण नहीं पा रहा है। अत: प्रत्येक पंचायत में शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर नोडल बनाने का कष्ट करें जिससे की नोडल, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय कर प्रतिदिन का लक्ष्ण पूर्ण कराकर कार्यालय को अवगत कराएं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…