नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल का दूसरा चरण चल रहा है। इस दौरान लगातार हिंसा का दौर भी जारी है। डेबरा से लेकर केशपुर तक भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता आमने-सामने आ चुके हैं। वहीं, पश्चिमी मिदनापुर में टीएमसी के एक कार्यकर्ता की हत्या भी हो गई। इस बीच नंदीग्राम में मतदान केंद्र के पास भाजपा के एक कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली।

इस बीच भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि टीएमसी लगातार उस कार्यकर्ता को धमका रही थी, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठा लिया। बता दें कि बंगाल में आज (1 अप्रैल) नंदीग्राम समेत कुल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में 28 नंबर बूथ के पास भाजपा कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर दी। कार्यकर्ता की पहचान उदय शंकर के रूप में हुई।
समसाबाद में भाजपा कार्यकर्ता को पीटा
नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि समसाबाद में भाजपा के एक कार्यकर्ता को पीटा गया। वहीं, कंचन नगर इलाके में एक कार्यकर्ता ने टीएमसी की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, चुनाव शांतिपूर्ण हो रहे हैं।