बड़ी खबर: देश में कोरोना विस्फोट, 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से हालात पर चर्चा करेंगे मोदी
बड़ी खबर: देश में कोरोना विस्फोट, 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से हालात पर चर्चा करेंगे मोदी

नई दिल्ली। राज्यों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को शाम साढ़े छह बजे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण की समीक्षा की जाएगी।

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। बीते दिन एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिलने के बाद देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में रिकॉर्ड 50,438 की बढ़ोतरी हुई।

देश में फिलहाल 7 लाख 37 हजार 870 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा एक महीने पहले यानी 4 मार्च के एक्टिव केस के आंकड़े से 4 गुना से भी ज्यादा है। 4 मार्च को देश में 1 लाख 73 हजार 374 एक्टिव केस थे। पिछले एक महीने में देश में 7548 लोगों की जान भी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…