छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर। राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच विधानसभा सचिवालय को पांच दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी किया गया है। ये आदेश विधान सभा के अवर सचिव ने जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक विधानसभा पूर्णत बंद रहेगा।

जानकरी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से विधानसभा के कर्मचारी और अधिकारी लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इस वजह से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विधानसभा सचिवालय को पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि, रायपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को 17 सौ से ज्यादा लोगों संक्रमित मिले थे। वहीं 20 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…