छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाई जाएगी: सिंहदेव
छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाई जाएगी: सिंहदेव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े अब लोगों को डराने वाले साबित हो रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में कोरोना जांच की स्थिति की समीक्षा कर आरटीपीसीआर जांच की संख्या एंटीजेन की तुलना में और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिससे संक्रमण का सटीक अनुमान लगाया जा सके। अभी प्रदेश में हो रही कुल जांच में आरटीपीसीआर और एंटीजेन जांच का अनुपात लगभग 60ः40 है जिसे और बढ़ाया जाना है।

उन्होने जांच रिपोर्ट भी जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए जिससे पाॅजिटिव मरीजों का इलाज तुरंत शुरू हो सके। स्वास्थ्य मंत्री ने होम आइसोलेशन की व्यवस्था और कान्टेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

बता दें कि सोमवार को प्रदेश में कुल 7302 नए मरीजों की पहचान हुई है।सर्वाधिक 1702 मरीज रायपुर में मिले हैं। दुर्ग जिले 1169 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश का राजनांदगांव जिला नया कोरोना हाटस्पाट बन कर उभरा है यहां सोमवार शाम तक 893 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं प्रदेश में 38 लोगों को कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…