ब्रेकिंग: खम्हारडीह थाना के सब इंस्पेक्टर की मौत, सांस लेने में थी दिक्कत, टीआई भी हैं कोरोना संक्रमित
ब्रेकिंग: खम्हारडीह थाना के सब इंस्पेक्टर की मौत, सांस लेने में थी दिक्कत, टीआई भी हैं कोरोना संक्रमित

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाने में पदस्थ एसआई वेदव्यास दीवान की मौत हो गई है। वे गरियाबंद के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक एसआई दीवान की एक सप्ताह पहले ही तबीयत खराब हुई थी।

तबीयत खराब के चलते वो अपने घर गरियाबंद चले गए थे। मंगलवार सुबह अचानक फिर से सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया था।

यहां पर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान आज उनकी की मौत हो गई। फिलहाल एसआई की कोरोना रिपोर्ट अभी नहीं आई है। एसआई दीवान खम्हारडीह थाने में पदस्थ थे और पुलिस लाईन के क्र्वाटर में रह रहे थे।

टीआई समेत कई थाना स्टाफ हैं संक्रमित

बता दें कि एक सप्ताह पहले ही खम्हारडीह थाने की टीआई ममता शर्मा अली सहित थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे। टीआई की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद थाने के अन्य कर्मचारियों ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिनकी रिपोर्ट आनी बा

की है। फिलहाल इस दुखद घटना के बाद थाने के कर्मचारियों में दुख का माहौल है। TI ममता शर्मा के साथ उनके पति और दोनों बच्चे कोरोना से संक्रमित हैं