कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों को मिले 4 करोड़
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों को मिले 4 करोड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेकाबू होते कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 7 अप्रैल को प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों के विभिन्न समाज- प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे।

सीएम बघेल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास , रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे तथा विभिन्न समाज प्रमुखों व समाजसेवी संस्थाओं से (जो जहां हैं वहीं से) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने की व्यवस्था की जाएगी। जिसके बाद सीएम कलेक्टर्स से भी चर्चा करेंगे।

इस अवसर पर कोविड संक्रमण से बचने के उपायों और उसमें सभी पक्षों के सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। ​बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के सभी मंत्रियों से कोरोना की रोकथाम के लिए अहम बैठक की थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…