छत्तीसगढ़ में कोरोना का खौफ: माना एयरपोर्ट पर 21 फीसद कम हुई विमान यात्रियों की आवाजाही
छत्तीसगढ़ में कोरोना का खौफ: माना एयरपोर्ट पर 21 फीसद कम हुई विमान यात्रियों की आवाजाही

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बाहर से आने वाले विमान यात्रियों को एयरपोर्ट में पहुंचने पर 72 घंटे पहले किए गए कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना होगा। ऐसा नहीं करने पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट कराना होगा। ये निर्देश घरेलू व अंतर राष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों पर लागू होगा।

बता दें कि नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आश्य का आदेश एयरपोर्ट अथारिटी को जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिन यात्रियों को टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव मिलेगी उसे शासन द्वारा निर्धारित क्वारेंटाइन सेंटर अथवा हास्पीटल में निर्धारित अवधि तक रहना होगा एवं कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करना होगा।

देखें पूरा आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…