बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसी बीच बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने ट्रूनॉट टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कलेक्टर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर कार्यालय के चपरासी कोरोना पॉजिटिव मिला था, इसके बाद एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…