रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने आज शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे।
बता दें मुख्यमंत्री ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में कोरोना का टीका लगवाया
लोगों से की ये अपील
सीएम बघेल ने कोरोना का पहला टीका लगाने के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से टीका लगवाने की अपील की, साथ ही बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। बघेल ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में कोरोना को लेकर काम कर रही है। यही कारण है कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश की स्थिति भाजपा के राज्यों से बेहतर है।