अरबपति जैक मा को भारी पड़ी शी जिनपिंग की आलोचना! चीन सरकार ने लगाया ये जुर्माना
अरबपति जैक मा को भारी पड़ी शी जिनपिंग की आलोचना! चीन सरकार ने लगाया ये जुर्माना

नेशनल डेस्क। ऐसा लग रहा है कि चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) अरबपति जैक मा (Jack Ma) के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। जैक की कंपनियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। अब चीनी सरकार ने जैक मा की कंपनी अलीबाबा के खिलाफ एकाधिकार विरोधी नियमों (Anti-Monopoly Rules) के उल्लंघन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

कंपनी के रेवेन्यू के 4% के बराबर लगाया जुर्माना

चीनी नियामकों का कहना है कि अलीबाबा ग्रुप ने न केवल एंटी-मोनोपोली नियमों का उल्लंघन किया है, बल्कि बाजार में अपनी साख का दुरुपयोग भी किया है। इसलिए कंपनी के खिलाफ 18 बिलियन युआन (2.75 अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की यह राशि 2019 में अलीबाबा द्वारा कमाए गए राजस्व के लगभग 4% के बराबर है। बता दें कि जैक मा ने पिछले साल सरकार की नीतियों की आलोचना की थी, तभी से वे चीनी सरकार के निशाने पर आ गए हैं।

इससे पहले IPO को किया था खारिज

अलीबाबा की मुश्किलें बढ़नी पिछले साल दिसंबर से ही शुरू हो गई थी. जब चीन की सरकार अलीबाबा ग्रुप पर मोनोपोली यानी एकाधिकार के गलत इस्तेमाल को लेकर जांच के आदेश दे दिए थे। राज्य प्रशासन बाजार विनियमन यानि एसएएमआर के मुताबिक अलीबाबा के खिलाफ ‘दो में से एक चुनने’ की प्रैक्टिस में जांच शुरू की गई थी. यह जैक-मा की ई-कॉमर्स कंपनी और फिनटेक एंपायर के लिए बहुत बड़ा झटका माना गया था।

चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने पिछले साल दिसंबर मे बताया था कि रेगुलेटर ने अलीबाबा ग्रुप पर एक विशेष डीलिंग एग्रीमेंट के लिए एकाधिकार का गलत इस्तेमाल करने का आरोपी पाया है। रेगुलेटर ने बताया था कि इस मामले में आने वाले दिनों में जैक-मा की कपनी एंट ग्रुप को भी नोटिस भेजा जाएगा। बता दें कि पहले पिछले महीने ही चीन सरकार ने नाटकीय ढंग से एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के IPO को खारिज कर दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net