लॉकडाउन में अब जनता को थोड़ी राहत देने की तैयारी... खुलेंगी पीडीएस दुकानें, स्ट्रीट वेन्डर्स को कॉलोनियों एवं मोहल्लों में डोर-टू-डोर सब्जी बेचने की होगी अनुमति

रायपुर। कोरोना प्रभावित गरियाबंद जिला भी अब लॉकडाउन होने जा रहा है। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने 10 दिन के बेहद सख्त लॉकडाउन के आदेश जारी किये हैं। जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन लगेगा। कलेक्टर के निर्देश के बाद अब गरियाबंद में लॉकडाउन का विस्तृत आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक 13 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लगेगा, जो 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी होगा।

इन 10 दिनों तक जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील होगी। सिर्फ मेडिकल दुकानों को संचालित करने की इजाजत होगी, इसके अलावे किसी भी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे। दूध वितरण और दूध बेचने की सिर्फ दो घंटे की इजाजत होगी। इस दौरान किराना, सब्जी दुकानें भी नहीं खुले

देखें गरियाबंद प्रशासन द्वारा जारी आदेश


इसी तरह जांजगीर-चांपा जिले में भी लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है, यहाँ 13 से 23 अप्रैल तक पूरा कन्टेनमेंट जोन रहेगा। जांजगीर-चांपा जिले में भी अन्य जिलों की तरह ही सामान्य आदेश जारी किये गए हैं।

जांजगीर-चांपा प्रशासन द्वारा जारी आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप 

Trusted by https://ethereumcode.net