Breaking : महाराष्ट्र में टोटल लॉकडाउन की आहट ! 12 अप्रैल से 15 दिनों तक हो सकता है सब कुछ बंद
Breaking : महाराष्ट्र में टोटल लॉकडाउन की आहट ! 12 अप्रैल से 15 दिनों तक हो सकता है सब कुछ बंद

मुंबई। देशभर में जारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाया गया है। इस बीच कोरोना की बेकाबू रफ्तार जारी है। कोरोना पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर इस बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

बता दें महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने सबसे अधिक तबाही मचाई है। यहां हर रोज 50 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया है कि सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 12 अप्रैल से 15 दिनों का लॉकडाउन लगा सकती है।

शनिवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राज्य में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि रविवार को सरकार कम से कम 15 दिन के लॉकडाउन का निर्णय कर सकती है। विपक्ष भी सरकार के इस निर्णय का समर्थन कर सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप 

Trusted by https://ethereumcode.net