नर्सिंग की सभी परीक्षाएं स्थगित, विद्यार्थियों ने की थी ये मांग, अब covid-19 संक्रमितों के इलाज में लगेगी स्टूडेंट्स की ड्यूटी
नर्सिंग की सभी परीक्षाएं स्थगित, विद्यार्थियों ने की थी ये मांग, अब covid-19 संक्रमितों के इलाज में लगेगी स्टूडेंट्स की ड्यूटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस लगातार जारी है। इसके नियंत्रण पर प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन भी जारी किया गया है, इसी बीच नर्सिंग पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने देर शाम आदेश जारी किया है।

वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग के विद्यार्थियों की सेवाएं कोरोना के मरीजों के इलाज और प्रबंधन में लगाने का आदेश जारी किया है। आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश हिशिकर ने 10 अप्रैल को जारी शासनादेश का चिकित्सा शिक्षा संचालक के पत्र का हवाला देते हुए विद्यार्थियों के लिये सूचना जारी की है।

बता दें नर्सिंग के विद्यार्थी पिछले महीने से ही इस परीक्षा का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि महामारी के दौरान परीक्षा देना उनके लिये मुश्किल होगा। उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी। भाजपा सांसद रामविचार नेताम ने परीक्षा को स्थगित करने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा था।

आदेश के मुताबिक एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं। इन तीनों पाठ्यक्रमों के विभिन्न वर्षों की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक प्रस्तावित थीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर