टीआरपी डेस्क। इस वर्ष चैत्र नवरात्र पूरे नौ दिनों का है, जो मंगलवार यानी 13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक रहेगा। हर बार की तरह इस बार भी नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी।

हालांकि लगातार दो बार से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चैत्र मास की नवरात्रि में मंदिरों में पूजा-पाठ बंद हैं। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार केवल घरों में ही पूजा-पाठ होगा।
कलश स्थापना का शुभ मूहूर्त
- 13 अप्रैल : सूर्योदय 5:43 से सुबह 8:46 बजे तक।
- अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:36 बजे से दोपहर 12: 24 बजे तक
यह होगा असर
ज्योतिषी आचार्य दिवाकर मणि त्रिपाठी के अनुसार, भगवती के घोड़े पर आने से भारत में राजनैतिक उथल-पुथल और प्रजा तथा सैनिक को कष्ट संभव है। भगवती का गमन मानव स्कंध पर होने से भारत में शुभता और सुख शांति का आगमन होगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…