रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इसका असर हवाई यात्रियों की संख्या में दिखा।
कोरोना की वजह से पांच से लेकर 11 अप्रैल तक के हफ्ते में हवाई यात्रियों की आवाजाही 21 फीसद घटी है।

बता दें कि पांच से लेकर 11 अप्रैल तक के हफ्ते में स्वामी विवेकानंद विमानतल से 21 हजार 832 यात्रियों की आवाजाही हुई और 324 विमानों का आना-जाना हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इसके पिछले हफ्ते रोजाना औसतन पांच से छह हजार यात्रियों का आना जाना होता था, जो पांच से 11 अप्रैल के हफ्ते में घटकर तीन हजार हो गई।
अभी कोरोना के चलते विमानतल में कोविड गाइडलाइन के अनुसार बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पूर्व वाली कोरोना जांच रिपोर्ट लानी होगी। नहीं लाने पर उनकी जांच विमानतल में ही जाएगी।
नई फ्लाइट्स पर भी पड़ेगा असर
इस प्रकार से कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का असर नए क्षेत्रों के लिए शुरू होने वाली फ्लाइटों पर भी पड़ेगा। विमानन सूत्रों का कहना है कि संभावना जताई जा रही है कि नई शुरू होने वाली फ्लाइटें भी कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया जाए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…